साइबर अपराध के शिकार होने पर डायल करे हेल्प लाईन नम्बर 1930 : वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह । खोजी एनसीआर / साहून खांन पुलिस प्रवक्ता, नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस अधीक्षक नूंह व
ुण सिंगला के नेतृत्व में जिला नूंह में पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार साईबर अपराध से सम्बन्धित पीडितो को जल्द न्याय दिलानें व तीव्रता से कार्यवाही करनें हेतु सभी थाना में साईबर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है ताकि पीडितो को जल्द से जल्द न्याय मिल सकें । इसी सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक नूंह नें जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल बनाया है जिस पर आप आसानी से आनलाईन (https://cybercrime.gov.in/) पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और अब साइबर फ्रॉड होने पर पीड़ितों को 155260 की जगह 1930 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है । यदि किसी भी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की साईबर धोखाधडी होती है तो वह सबसे पहलें हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर डायल करें । इसके माध्यम से जिस व्यक्ति के साथ पैसें बारे धोखाधडी हुई है इस नम्बर पर शिकायत करके निकालें गये पैसे को फ्रीज करवा सकता है जो कि कुछ औपचारिकताएं पुरी करनें के बाद निकले हुए पैसे वापिस पा सकतें है और आपके द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करनें के बाद संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से लेने-देन से संबधित विवरण लेगा । इसके बाद टोकन नम्बर जनरेट होगा फिर लाभार्थी/अपराधी के बैंक खाते, पेमेन्ट वालेंट, या मर्चेंट का पता लगानें व गई राशि को रोकनें के लिए डिजिटल अलर्ट भेजा जायेगा । डिजिटल अलर्ट बजते ही कारवाई :- डिजिटल अलर्ट बजते ही सिस्टम द्वारा धोखाधडी से निकालें गए रुपयो के ट्रांसफर को फ्रीज कर दिया जायेगा । फिर दिए गये प्लेटफार्म पर रिपोर्ट की जाती है यदि पैसा किसी अन्य वितिय मध्यस्थ को ट्रासंफर किया दिया जाता है तो उसको भी फ्रीज करनें के लिए एक अलर्ट भेजा जाता है ताकि वह पैसा फ्रीज होकर वापिस आ सके । इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नूंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी अन्जान व्यकित के द्वारा भेजें गये किसी भी लिकं पर क्लिक ना करें चाहें वह गुगल पें पर किसी पैसें से सम्बन्धित या कोई अन्य लिंक जो टेक्सट में प्राप्त हुआ हो तथा ना ही फोन में प्राप्त ओ.टी.पी. किसी से शेयर करें । किसी अन्जान व्यक्ति की बातों में ना आयें क्योंकि वह किसी भी प्रकार का कोई लालच या अन्य किसी प्रकार का झांसा देकर आपके साथ साईबर धोखाधडी कर सकता है और अगर आपके साथ किसी प्रकार से कोई आनलाईन साईबर धोखाधडी हो जाती है तो अपनी शिकायत हेल्पलाईन नम्बर 1930 औऱ साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर दर्ज करवाये ।
Comments