नारनौल 23 फरवरी। विपिन कुमार उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूरा करवाना तथा पंक्ति में खड़ा अंतिम व्यक्ति का उत्थान उनकी
हली प्राथमिकता में शामिल रहेगा। श्री पुनिया आज लघु सचिवालय के मीटिंग हॉल में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डीसी ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों की पहली बैठक में ही अपनी प्राथमिकताएं बता दी थी। पत्रकारों द्वारा रखे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिला प्रशासन व मीडिया के सामंजस्य से जिला में हो रहे विकास कार्यों में और गति मिलेगी। ई-ऑफिस के बारे में बताते हुए कहा कि यह सरकार के आदेश हैं। यह समयबद्ध तरीके से काम करने का माध्यम है। जिला में जल्द ही इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे। उपायुक्त ने मेडिकल कॉलेज के बारे में बताते हुए कहा कि निर्धारित समय में कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनकी क्वालिटी और क्वांटिटी का भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने प्रॉपर्टी आईडी के बारे में बताते हुए कहा कि इसका टेंडर कंपनी को दिया हुआ है अगर कंपनी प्रॉपर्टी आईडी बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही करती है तो प्रशासन की तरफ से जो कार्यवाही होगी वह की जाएगी।
Comments