खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी कांग्रेस वरिष्ठ नेता के आवास और अन्य जगहों पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि
कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है, इसमें सुधार करने की बहुत जरूरत है। आज लगातार हत्या, लूट, चोरियां हो रही है और नशा भी काफी युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन पता नही बढ़ते अपराध पर कब लगाम कसेगा। पिंजौर-कालका और रायपुररानी में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिल रहे है और ऑनलाइन ठगी के भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। गरीब लोगों को ठगा जा रहा है। लेकिन पुलिस ऐसा क्राइम करने वालों को पकड़ नही पा रही है। यह बहुत गंभीर और जांच का विषय है कि युवा अपराध की तरफ क्यूं बढ़ रहा है। बेरोजगारी भी इसका बड़ा कारण है। पुलिस प्रशासन को नशे की बिक्री पर पूर्ण रुप से रोक लगानी चाहिए। लोगों की शिकायत अक्सर मिलती रहती है कि कालका राम बाग के पास और रेलवे रोड पर नीचे जाकर और गांधी चौक के पास जगह-जगह चिट्टा बिकने की बात कही जाती है। यदि ऐसा है तो पुलिस खुफिया तरीके से ऐसे लोगों को पकड़ने का काम करे और जो भी अपराध के मामले हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द सुलझाया जाए और जिन लोगों का चोरी का नुकसान हुआ है, वो भी रिकवर करवाया जाए। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि पार्टी स्तर पर युवाओं की एक ऐसी टीम का भी गठन किया जाएगा। जो नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करेगी और जहां-जहां नशा बिकता है, उसकी सूचना इक्कट्ठा करेगी ताकि इस ओर कारवाही हो सके। सरकार पुलिस की गश्त को बढ़ाने का भी काम करे और कानून व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करने का काम किया जाए।
Comments