हथीन / माथुर : पलवल के श्याम नगर कालोनी में स्थित श्री शिव श्याम मंदिर में पलवल डोनर्स क्लब "ज्योतिपुंज" , श्री सनातन धर्म वेद उपनिषद गीता प्रचार संकीर्तन मंडल और श्री श्याम प्रेम मित्रा मण्डल
्याम नगर के सयुक्त तत्वावधान में लाइफलाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक की मदद सेे एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, श्री सनातन धर्म वेद उपनिषद गीता प्रचार संकीर्तन मंडल के श्री चंद देशवाल और श्री श्याम प्रेम मित्रा मण्डल श्याम नगर के दलजीत शर्मा,बालकिशन ने किया। शिविर का शुभारंभ श्री सनातन धर्म वेद उपनिषद गीता प्रचार संकीर्तन मंडल केतशवीर देशवाल विजय शर्मा, मुकेश पालीवाल शिवराम गौड़ ,श्री श्याम प्रेम मित्रा मण्डल श्याम नगर के चन्दर शर्मा, घनश्याम, अमन कुमार , श्री बलदेव छठ मेला आयोजन समिति के महासचिव भगवत स्वरूप सिंगला, पं संजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में श्री चंद देशवाल ने संदेश दिया कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। रक्तदान करने के लिए सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए। रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान करना चाहिए । एक यूनिट रक्त से 3 लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने कहा कि कमाए हुए धन को दान करने में तो एक बार इंसान संकोच कर सकता है, लेकिन रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में 55 भक्तजनों ने रक्तदान किया जिसमें में 6 महिलाओ भावना, दीक्षा, आकांक्षा, आशा, मीना, गायत्री, रितु के अलावा 20 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर में क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल, डा. रवि, नेपाल सिंह, कमलेश, देव, भीम आदि ने विशेष सहयोग किया।
Comments