तावडू में विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज उत्पीडन का आरोप, मामला दर्ज।

Khoji NCR
2022-02-21 13:30:32

तावडू, 21 फरवरी (दिनेश कुमार): शहर के वार्ड नंबर 10 निवासी 1 विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडन सहित विभिन्न आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पीडित विवाहिता की शिकायत पर नामजद ससुर

ाल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडन सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वार्ड नंबर 10 निवासी 1 विवाहिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी गत 28 अप्रैल 2017 को नांगलाई दिल्ली निवासी गजेन्द्र उर्फ रवि के साथ हिन्दू रीति रिवाज अनुसार हुई थी। उसके पिता ने हैसियत अनुसार दान दहेज शादी में ससुराल पक्ष को दिया था। लेकिन उसके ससुराल पक्ष के लोग दिए गए दान से खुश नहीं हुए और शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा। उसकी तीनों ननद अपने मायके आकर उसके साथ मारपीट करती व धमकाती कि यदि वह अपने बाप के घर से कार लेकर नहीं आई तो उसे तलाक दिलाकर घर से भगा देंगे। उसकी सास ताने मारने लगी कि उसके बाप ने उन्हें कुछ नहीं दिया। गत 28 फरवरी 2018 को उसके लडक़ा पैदा हुआ, तो छुछक में उसके ससुराल वालों ने कार की मांग की। उसके पिता ने उन्हें समझाया कि वह गरीब आदमी है मांग पूरी नहीं कर सकता। लेकिन उक्त अपनी मांग पर अड़े रहे व उसे प्रताडित करते रहे। बिरादरी तौर पर भी उन्हें कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने और कार की मांग करते रहे। उन्होंने उसके जेवरात छीनकर अपने पास रख उसे एक कमरे में बंद कर दिया और बुरी तरह लात घूसों से पीटा व मेरा सिर दीवार पर पटककर मारा। उसकी ननद बाला में उसके हाथ में डंडा मारकर हाथ तोड़ दिया व धमकाया कि उसे जान से खत्म कर दो। उक्त ने उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके ससुराल वालों ने उसे डरा धमकाकर कर धक्के देकर घर से भगा दिया व धमकाया कि यदि दोबारा यहां आ गई तो जान से मार देंगे। पुलिस ने पीडित विवाहिता की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Comments


Upcoming News