हथीन/माथुर : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं क्षमता निर्माण कौशल विभाग के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम लीडरशिप एंड गवर्नेंस इन
केडमिक इंस्टीट्यूट का सोमवार को ऑनलाइन आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी. के. कुठियाला रहे। एफडीपी में अपने वक्तव्य के दौरान प्रो. कुठियाला ने एस.वी.एस.यू. की सराहना करते हुए कहा की यह कार्यशाला शिक्षण पद्धति की प्रणाली एवं परिवेश को बढ़ाने में बेहतर साबित होगी। इस प्रकार के कार्यक्रम बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने में मदद करते हैं, जिससे शिक्षा प्रणाली और शिक्षा अभ्यास बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि हमें उच्च स्तर की शिक्षा को बेहतर बनाना होगा। शैक्षणिक संस्थानों को चाहिए कि वह शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्य करें। विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने कहा कि भारत में कई जाने माने एवं उच्च स्तर के कॉलेज एवं विश्वविद्यालय हैं, लेकिन विश्व स्तर पर देखा जाए तो भारत आज भी कहीं न कहीं इन विश्व स्तर के शैक्षणिक संस्थानों से पीछे है। हमें शिक्षा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस एफ.डी.पी. कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में भारतवर्ष से विद्वान कुलपति, शिक्षाविद, शिक्षा प्रशासक तथा अन्य विभूतियां अपना ज्ञान सांझा करेगें। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आर. एस. राठौर ने कार्यक्रम आयोजकों की सराहना की एवं कहा कि देश की प्रगति शिक्षा और शिक्षा प्रणाली पर आधारित है, जितने उच्च स्तर की शिक्षा प्रणाली होगी, उतना ही देश विकास करेगा। उन्होंने कहा की मैं आशा करता हूं कि यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम हमारी शिक्षा प्रणाली एवं हमारे देश की शिक्षा के विकास को लेकर बेहतर साबित होगा। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. ऋषिपाल ने बताया कि 21 से 25 फरवरी तक चलने वाली ऑनलाइन एफ.डी.पी. कार्यशाला में प्रतिदिन तीन सत्र होंगे, जिसमें देश के जाने-माने शिक्षाविद शामिल होंगे। पहले दिन की वर्कशॉप उच्च शिक्षा संस्थानों में अकादमिक प्रशासन एवं शैक्षणिक प्रशासन में चुनौतियां और समस्याएं विषय पर रहीं, जिसमें विभिन्न रिसोर्से पर्सन ने अपने विचार सांझा किए। इस दौरान डीन अकादमिक प्रो. ज्योति राणा ने सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी डीन, प्रोफेसर, अधिकारी, टीचर्स एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Comments