प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाप्रधानमंत्री सुशासन दिवस पर किसानों के खाते में डालेंगे दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक की राशि

Khoji NCR
2020-12-24 10:57:43

सोनू वर्मा / साहून खांन नूंह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 2 हजार रुपए की किस्त किसानों के खाते में डालेंगे। इस कार्यक्रम का राष्ट्

ीय टीवी चैनल पर दोपहर 12 बजे सीधा प्रसारण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि सुशासन दिवस पर किसान सम्मान निधि की इस अवधि की किस्त किसानों के खाते में डालेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न राष्ट्रीय चैनलों पर किया जाएगा। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों को इस कार्यक्रम को टीवी अथवा एलईडी के माध्यम से किसानों को दिखाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह किस्त दिसंबर 2020 से मार्च 2021 की होगी जिसका वे आभासी ( वर्चुअल) माध्यम से किसानों को खाते में डालेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड रुपए की राशि सीधे उनके खाते में डालेंगे। उपायुक्त ने बताया कि अब तक 90 हजार करोड से अधिक की राशि इस योजना के तहत किसानों के खाते में डाली जा चुकी है। हरियाणा के 18 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा तथा राज्य के किसानों के खाते में 360 करोड रुपए की राशि डाली जाएगी। कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर डा. अजय तोमर ने बताया कि जिला में लगभग 55 किसानों को इस योजना का लाभ मिले रहा है।

Comments


Upcoming News