रेडियो मेवात के द्वारा लोगो को जागरूक किया जाएगा गुनानिधि मलिक

Khoji NCR
2022-02-21 11:49:22

सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर ---- नूहं। एस आर एफ फाउंडेशन व एमवे इंडिया के साथ मिलकर कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारी से निपटने के लिए पिछले 1 साल से प्रोग्राम चलाया जा रहा है। यह प्रोग्राम नूह खंड के 42 ग

ंवो में चलाया जा रहा है जिसमें हर गांव से एक पोषण मित्रा लगाई हुई है जो कि गांव की महिलाओं और बच्चों को जागरूक करती हैं। इसी के चलते हुए हैं एस आर एफ फाउंडेशन व एमवे इंडिया के द्वारा जिंदगी के पहले 1000 हजार दिन के महत्व के बारे में बताया जाएगा। यह जागरूकता प्रोग्राम रेडियो मेवात 90 .4 में डॉक्टर ईना द्वारा लोगो को जिंदगी के पहले 1000 दिन बारे में 22 फरवरी को सुबह 09:00 से 9:30 बजे तक व शाम को 7 से 7:30 पर रेडियो मेवात के माध्यम के द्वारा प्रसारित किया जाएगा। एस आर एफ फाउंडेशन व एमवे इंडिया ने सभी मेवात वासियों को अनुरोध किया है, की ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रोग्राम को सुने और दूसरे लोगों को भी सुनाए ताकि गम्भीर जैसी बीमारियों से बच सके और सभी लोगों में जागरूकता पैदा हो सके।

Comments


Upcoming News