राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 5 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी चार मंजिला इमारत- केंद्रीय मंत्री गुर्जर

Khoji NCR
2022-02-21 11:31:11

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया विधिवत शिलान्यास हथीन/माथुर : केंद्रीय राज्यमंत्री बिजली एवं भारी उद्योग कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को गांव धतीर में लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से राज

ीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में बनने वाली नई चार मंजिला इमारत का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुुर्जर ने कहा कि हरियाणा में बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जा रहे है। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले मॉडल संस्कृति स्कूलों में विद्यार्थीयों को अंग्रजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चलाई जा रही बेटी बचाओं-बेटियों पढ़ाओ योजना कारगर साबित हो रही है। आज के युग में बेटियों लडक़ों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हरियाणा सरकार द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की दिशा में सरहानीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में देश व प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंर्तगत फरीदाबाद व पलवल जिला में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी। लोगों की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।दीपक मंगला ने मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में चहुमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रगति पर चल रहे विकास कार्यों को पूरा करवाने में धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी। बिना किसी अड़चन के सभी विकास कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है। उन्होंने इस मौके पर अध्यापकों व विद्यार्थियों को विद्यालय की बनाए जाने वाले नव भवन की बधाई दी। उन्होंने बच्चों को अपने शुभ संदेश में कहा कि वे मन लगाकर पढाई करें। शिक्षा के माध्यम से ही आप निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। इस दौरान राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय धतीर से पढाई पूर्ण करने उपरांत गोरखपुर के ऐम्स से एमबीबीएस की पढाई कर रहे छात्र दिनेश को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का फूलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर तथा शाल भेट कर परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा उनके समक्ष रखी गई मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, खंड अधिकारी सुखवीर तंवर, प्रधानाचार्य डा. महेंद्र सिह रावत, ओम प्रकाश लोधी, विजयपाल प्रधान, गिर्राज सिंह डागर, किशोरपुर से पूरन सिंह, बच्ची भइया, मास्टर परमानंद, जीवनलाल, गोपी डूंगरपुर, बिजेंद्र सिंह डागर, महेंद्र सिंह, पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, हुकम सिंह, राधेलाल महाशय, राजेंद्र सिंह, महावीर डागर, सोहनालाल, महेंद्र भडाना, प्रसादी सहित अध्यापकगण व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News