जिले में 716 वाहन होंगे नीलाम

Khoji NCR
2022-02-21 11:05:22

नारनौल 21 फरवरी।महेंद्रगढ़ जिले के पुलिस थानों में पुलिस एक्ट व अन्य धाराओं के तहत जब्त शुदा खड़े वाहनों को हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल की कार्यशाला में अतिरिक्त उपायुक्त नारनौल की अध्यक्ष

ा में 28 फरवरी को खुली बोली लगाकर नीलाम किया जाएगा। जिलाधीश की ओर से जारी पत्र मे बताया गया है कि प्रत्येक बोली दाता को बोली देने से पूर्व बतौर जमानत 10000 रुपए की राशि जमा करानी होगी बोली का 1/4 भाग उसी समय मौके पर जमा करवाना होगा। शेष राशि 48 घंटे में जमा करवानी होगी। अगर बोली दाता 48 घंटे में शेष राशि जमा नहीं करवाएगा तो उस द्वारा दी गई 25% राशि जब्त कर ली जाएगी और बोली कैंसिल समझी जाएगी। इस दौरान कुल 716 वाहन नीलामी में रखे जाएंगे जिनमें स्कूटर मोटरसाइकिल स्कूटी पिकअप गाड़ी बस वाटर पंप इंजन मिनी ट्रक कार आदि शामिल है।

Comments


Upcoming News