- 23 फरवरी को होगा जिला स्तरीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन - चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल कल्याण परिषद का अनूठा प्रयास - आजादी का आजादी का अमृत महोत्स
व के तहत किया जा रहा है कार्यक्रम नूंह , 21 फरवरी : उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराती रहती हैं । पुरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी कड़ी में बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा दिनांक 23 -02- 2022 को प्रातः 10:00 सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला स्तर पर सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि परिषद बच्चों के सर्वांगीण एवं कलात्मक प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर ऑनलाइन एवं व्यक्तिगत तौर से प्रतियोगिताएं का आयोजन करती रहती है। जिला स्तरीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में दो ग्रुप सामान्य बच्चों के होंगे और दो ग्रुप विशेष बच्चों के लिए रखा गया है। प्रतियोगिता से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री का मोबाइल नंबर 8285170000 वह कार्यक्रम अधिकारी सुखजिंदर का मोबाइल नंबर 9992999707 पर संपर्क किया जा सकता है ।
Comments