पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया मामला दर्ज चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- थाना अंतर्गत क्षेत्र खंड के गांव जलीखोरी (रीगढ़) के निजी स्कूल में लगे सोलर प्लेट व तार चोरी होन
का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।वही पीड़ित स्कूल संचालक संदीप अग्रवाल पुत्र जगन प्रसाद अग्रवाल निवासी वार्ड:-07 फिरोजपुर झिरका ने सदर थाना फिरोजपुर झिरका में दी अपनी शिकायत में बताया कि मेरे स्कूल की छत पर 16 सोलर प्लेट लगी हुई थी। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए की है। गुरुवार रात चौकीदार स्कूल में ड्यूटी दे रहा था और चौकीदार रात्रि 11:00 बजे अपने कमरे में जाकर सो गया।अचानक कुछ ना मालूम चोर चुपचाप स्कूल में घुस आए और स्कूल की छत से 16 सोलर प्लेट व सारी वायरिंग तार को खोल कर ले गए। जब चौकीदार ने बाबत समस्या की जानकारी मुझे जी तो अगले दिन सुबह छत पर लगी 16 सोलर प्लेट व वायरिंग तार गायब मिली। वहीं जांच अधिकारी हकमुद्दीन ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही अज्ञात चोर को गिरफ्तार कर उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Comments