डीईओ ने तावडू खण्ड के तीन विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

Khoji NCR
2022-02-18 13:14:46

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए अध्यापको को दिए निर्देश सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर ----------- नूहं। आज जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अब्दुल रहमान ने तावडू खंड के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कक्षाओ

को जांचा। उन्होंने बच्चो से परीक्षा की तैयारी के साथ विषय से सम्बंधित प्रश्नों को पूछा इसके साथ उन्होंने अध्यापको की डायरी को भी जांचा। उन्होंने बताया की आगामी बोर्ड परीक्षा को देखकर कुछ विद्यालय में कार्य ठीक से नहीं हो रहा इसके लिए लगातार विद्यालयों के औचक निरीक्षण जारी रहेगा। आज सुबह आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बावला में पहुंचे जहां पर दो अध्यापक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले जिनका स्पस्टीकरण मांगा है। इसके बाद राजकीय मिडिल स्कूल दिढारा में भी एक अध्यापक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिला जिनको भी नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके बाद वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निजामपुर में पहुंचे जहां पर अध्यापकों की उपस्थिति तो सही पाई लेकिन व्यवस्था से संतुष्ट नजर नही आए। विद्यालय इंचार्ज को शिक्षण व्यवस्था को अच्छा करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्लास में जाकर बच्चों से बोर्ड परीक्षा के बारे में पूछा की तैयारी कैसी चल रही है, और अध्यापकों से कहा कि वो बोर्ड द्वारा जारी सैंपल पेपर की लगातार तैयारी करवाएं अंतिम पीरियड में वह बच्चों को लेखन अभ्यास के लिए टेस्ट ले। जिले की बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार हो इसके साथ-साथ अध्यापक को निर्देश दिए कि वह किसी प्रकार की लापरवाही ना करें शिक्षण कार्य को बेहतर तरिके से करवाए।

Comments


Upcoming News