यदुवंशी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं ने मोहा मन

Khoji NCR
2022-02-12 14:13:55

नारनौल एनसीआर हरियाणा ८अमित कुमार यादव )_भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र नारनौल के तत्वाधान में आज पटीकरा यदुवंशी डिग्री कॉलेज पर

िसर में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर पूर्व विधायक नांगल चौधरी तथा यदुवंशी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी महेंद्र नायक ने की। पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने कहा कि नेहरु युवा केंद्र नारनौल युवाओं के व्यक्तित्व विकास व उनमें छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा संसाधन केंद्र समन्वयक अनिल ढिढारिया व अमृता ने किया। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी महेंद्र कुमार नायक ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र पुरे भारत में युवाओं को अपनी कला और सांस्कृतिक पहलुओं को समझने और सराहना करने तथा एक दूसरे के साथ भातृत्व जुडाव को समझाना व ग्रामीण युवाओं को अपनी कला सांस्कृतिक प्रतिभा दर्शाने तथा उसका संरक्षण तथा और संस्कृति को प्रोत्साहन के लिए रणनीतियां तथा गतिविधियां तैयार करने के लिए सभी जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले भर से युवा कलाकारों ने भाग लिया और अपने कला के प्रदर्शन से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगोगिता में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गान, सामूहिक गान, नाटक आदि शामिल किया गया। कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंच के माध्यम से प्रस्तुत की गई जिसके बाद कार्यक्रम में पुरुस्कार वितरण निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यदुवंशी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमारी, प्राचार्य सत्यवीर यादव, डॉ रमेश कुमार, पूर्व महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में यदुवंशी डिग्री कॉलेज से प्रोफेसर प्रदीप कुमार, मैडम निशा, डॉक्टर ममता और नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार महेंद्र सिंह, एमटीएस काजल, रविंद्र, दीपक, दीपेश, आयुषी और गुलेश की अहम भूमिका रही।

Comments


Upcoming News