सीएससी केन्द्र से बायोमैट्रिक के माध्यम से या पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन पर करा सकते हैं वेरिफिकेशन

Khoji NCR
2022-02-12 14:11:35

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)_ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत लाभ ले रहे किसानों को ई केवाईसी का वेरिफिकेशन करवाना है। सरकार ने किसानों की सहूलियत के लिए 31 मार्च तक का स

य निर्धारित किया गया है। कोई भी किसान आधार कार्ड साथ ले जाकर वेरिफिकेशन का कार्य किसी भी सीएससी पर जाकर करवा सकता है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जो लघु एवं सीमांत किसान 6 हजार रुपए वार्षिक सहायता राशि ले रहे हैं। अब उन किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवानी होगी। इस योजना के लाभार्थी किसानों के ई-केवाईसी के वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह कार्य आगामी 31 मार्च तक पूरा किया जाना है। उसके बाद ई-केवाईसी वेरिकफकेशन करवा चुके किसान ही संबंधित सरकारी योजना का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ के सभी किसान अपना वेरिफिकेशन जरूर करवाएं ताकि उन्हें लगातार संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे। श्री पुनिया ने बताया कि सभी लाभार्थी किसान ई-केवाईसी अपने नजदीकी सीएससी केन्द्र से बायोमैट्रिक के द्वारा या स्वयं अपने मोबाईल फोन के माध्यम से करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए किसान को पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर फार्मर कॉर्नर के अन्दर ई-केवाईसी पर क्लीक करके अपने आधार नम्बर भरना होगा इसके पश्चात किसान के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर ओटीपी आएगा जिसको भरने के बाद किसान की ई-केवाईसी पूर्ण हो जाएगी। उपनिदेशक कृषि डॉ वजीर सिंह ने बताया कि फिलहाल जिला महेंद्रगढ़ में 104348 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 6000 रुपए का लाभ ले रहे हैं। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली जाती है ऐसे में नीति के अनुसार उसका वेरिफिकेशन जरूरी होता है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के लिए पंजीकरण करा चुके किसान मूल दस्तावेजों की प्रति जमा कराएं

Comments


Upcoming News