शिक्षा के क्षेत्र में अब आगे बढ़ रहा है नूंह जिला : डा. शफीक अहमद

Khoji NCR
2022-02-12 14:07:09

: शहर के तिजारा रोड पर लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे एचसीएस अधिकारी डा. शफीक अहमद। चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका : हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) के अधिकारी डा. शफीक अहमद ने कहा वर्तमान में शिक

षा के प्रति मेवात क्षेत्र के लोगों की रूचि तेजी से बढ़ती जा रही है। शैक्षणिक दृष्टि से अब हमारा जिला काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की साक्षरता दर निम्न स्तर पर थी, लेकिन अब हालात तेजी से बदले हैं। यहां के लोगों ने शिक्षा को अपनाना शुरू कर दिया है। शहर के तिजारा रोड स्थित नवाज गाइडेंस एंड लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे डा. शफीक अहमद ने कहा पढ़ लिखकर शिक्षित हुए युवा अब दूसरे युवाओं को शिक्षा का उजियारा दिखाकर उन्हें उच्च शिक्षा का महत्व समझा रहे हैं। निश्चित ही यह बात काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने कहा मार्गदर्शन के उद्देश्य से खोली गई लाइब्रेरी निश्चित ही युवाओं में शिक्षा के प्रति रूचि और जागरुकता लाने का काम करेगी। इस मौके पर रिटायर्ड एक्सईएन यूनुस खान ने कहा शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिसके बलबूते युवा पीढी अपना मुस्तकबिल खुद तय कर सकती है। पढ़ा लिखा समाज अपनी व अपने इलाके की तकदीर और तस्वीर बदलकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं। वहीं नवाज गाइडेंस एंड लाइब्रेरी के आनर सरफराज नवाज ने बताया कि लाइब्रेरी में फ्री वाईफाई, हिंदी अंग्रेजी व उर्दू के अखबार, एयर कंडीशनर रूम, सीसीटीवी कैमरे के अलावा स्वच्छता एवं पर्यावरण का विशेष ख्याल रखा गया है। इस लाइब्रेरी में सरंक्षक का कार्य वसीम अकरम करेंगे जो एमएससी फिजिक्स जामिया मिलिया इस्लामिया पासआउट हैं। इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वकील अरशद हुसैन, एडवोकेट फारुक अब्दुल्ला, उमर पाड़ला, सीए मुख्तियार अहमद, सीएम नईम अहमद ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने का काम किया। इस मौके पर स्टेट अवार्ड विजेता शिक्षक सफी मोहम्मद, ओपीएस के प्रधान मुनसेद खान, जफर असलम, नजमू समीर, कनिष्ठ अभियंता आकिब खान, कनिष्ठ अभियंता तारिफ अजीज, कनिष्ठ अभियंता आजम खान, अब्दुल्ला पाड़ला, मौसिम खान टीकरी, युनूस खान अखनाका, मास्टर आजाद, वसीम अकरम, वकार मेव साकरस, इरफान खान सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News