सुभाष कोहली। कालका/पंचकूला। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आॅनलाईन जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए युवा अपनी विधा में 27 द
सम्बर तक zilayuvamahotsav2020.in पर अपनी वीडियो अपलोड कर सकते है। उपायुक्त ने बताया कि विभागीय वैबसाईट पर युवा उत्सव से संबधित सभी जानकारी उपलब्ध्ध है। इस जिला स्तरीय उत्सव में 15 से 24 वर्ष तक आयु के कोई भी युवक एवं युवतियां भाग ले सकती है। विभाग के निर्देशानुसार 30 दिसम्बर तक आॅनलाईन जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन करवाने उपरांत युवक युवतियों का चयन किया जाएगा। इसमें संगीत, नृत्य, संगीत पौशाक, थियेटर, दृश्य कला, अभिव्यक्ति कला के विषयों के 21 विधाएं शामिल है। प्रत्येक प्रतिभागी को दिए नियमोें अनुसार विद्या का चयन करते हुए अपने प्रदर्शन की वीडियो तैयार कर वैबसाईट पर अपलोड करनी है। इसके अलावा प्रतिभागी को विभाग द्वारा जारी प्रफोर्मा को भरकर उसकी फोटो भी वीडियो के साथ अपलोड करनी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव की प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएगें। प्रतियोगिता के लिए अधिक जानकारी हेतू विभागीय वाईसीओ भावना राणा के मोबाईल 9464041284 पर सम्पर्क किया जा सकता है
Comments