पुन्हाना के समुदायिक केंद्र में अब डिलीवरी के लिए महिलाओं को नहीं रेफर करना पड़ेगा हायर सेंटर,बेहोशी विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल खान की नियुक्ति।

Khoji NCR
2022-02-10 13:41:03

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह जिले पुन्हाना के सामुदायिक केंद्र में महिलाओं को अब सिजेरियन डिलीवरी के लिए नल्हड के लिए नहीं रेफर करना पडेगा। सीएचसी के प्रसव विभाग में बेहोशी विशेषज्ञ की नि

युक्ति विभाग द्वारा कर दी गई है। एनेस्थीसियालाजिस्ट न होने के कारण अधिकतर मामलों में सिजेरियन डिलवरी के लिए नल्हड मेडिकल कालेज रेफर किया जाता था। पुन्हाना सीएचसी की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता गुप्ता ने बताया कि बेहोशी का डाक्टर न होने के कारण अधिकतर सिजेरियन के मामलों को नल्हड के मेडिकल कॉलेज व बडे़ शहरों के अस्पतालों में रेफर किया जाता था, जिससे महिलाओं व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस दौरान महिला के परिजनों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता था। पहले बेहोशी विशेषज्ञ को मांडीखेड़ा जिला अस्पताल से बुलाना पड़ता था। पिछले दिनों बेहोशी विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल खान की नियुक्ति के बाद अब महिलाओं को मेडिकल कॉलेज नल्हड रेफर करने की जरूरत नहीं पडे़गी।

Comments


Upcoming News