तीन दिवसीय एफएलऐन शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन शुरू

Khoji NCR
2022-02-10 13:39:18

खोजी एनसीआर / साहून खांन शिक्षा विभाग द्वारा ताउडू के आरोही मॉडल स्कूल में निपुण हरियाणा मिशन के तहत 150 से अधिक शिक्षकों के साथ 3 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के पहले चरण की शुरुआत की गई। पूरे जिले

ें प्रशिक्षण हेतु कुल 60 समूह बनाये गए हैं और इसकी शुरुआत ताउडू खण्ड से की गई। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत जिले में 2575 स्कूलों की ट्रेनिंग होनी है। पहले चरण में तीन दिवसीय इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में निपुण भारत एवं निपुण हरियाणा के दस्तावेज, एफएलइन, विद्या प्रवेश, हिंदी भाषा तथा गणित, अँग्रेजी पर विस्तार से क्षमता संवर्धन किया जाएगा। जिला स्तर पर कार्यक्रम का संयोजन कुसुम मलिक कर रही हैं और बतौर मुख्य रिसोर्स पर्सन ओम प्रकाश, लाभ सिंह, प्रियंका, प्रीति राघव, मनीष राघव, अशोक एवं कृष्ण मौजूद थे। संपर्क फाउंडेशन से हर्षित तथा पीरामल फाउंडेशन से मुफीद अहमद, प्रोग्राम मैनेजर, कृष्णा मोहन पोद्दार, चंदन वर्मा एवं विशाल जोशी इस प्रशिक्षण के संचालन में रहे। नीति आयोग के आकांक्षी जिला सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के सर्वांगीण विकास हेतु इस मिशन व प्रशिक्षण का महत्व काफी बढ़ जाता है। निपुण भारत मिशन आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के सार्वभौमिक अधिग्रहण को सुनिश्चित करने के लिये एक सक्षम वातावरण बनाने की बात करता है ताकि ग्रेड 3 का प्रत्येक बच्चा वर्ष 2026-27 तक पढ़ने, लिखने और अंकगणित में वांछित सीखने की क्षमता प्राप्त कर सके। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री ने निपुण हरियाणा मिशन के तहत इस लक्ष्य को 2025-26 के लिए सुनिश्चित किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का अगले 3 दिन सबको पालन करना होगा और अगर कोई किसी कारण से मौजूद नही रहता है तो उसे अगले चरण में भाग अवश्य लेना पड़ेगा। इसमें तावडू खण्ड के प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया।

Comments


Upcoming News