दहेज में 2 लाख रुपए व बोलेरो की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभी पति ने पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक

Khoji NCR
2022-02-10 13:29:11

हथीन / माथुर : दहेज लोभी पति द्वारा दहेज में दो लाख रुपए व बोलेरो कार की डिमांड पूरी होने पर अपनी पत्नी को तीन बार तलाक - तलाक बोलकर तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीडिता ने उट

वड थाना में अपने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच आरोपियों के खिलाफ लिखित रूप में शिकायत कर मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर छत्रपाल ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उटावड निवासी नसरीन ने पुलिस को दी लिखित रूप में शिकायत कर कहा है कि 23 मार्च 2014 को उसके पिता ने मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार फरीदाबाद के जिला अंतर्गत गांव धौज निवासी मुजाहिद के साथ संपन्न हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से भी बढकर 12 लाख रुपए खर्च करके दान दिया था। जिसमें एक वेगनआर कार और एक लाख 61 हजार रुपए कैश दिए थे। लेकिन उसकी ससुराल पक्ष के लोग दिए गए दानदहेज से संतुष्ट नहीं हुए। और शादी के पश्चात से ही उसे दो लाख रुपए और एक बोलेरो कार की मांग को लेकर आए दिन प्रताडित करते रहे। इस संदर्भ में उसके पिता गांव के मौजिज लोगों को लेकर उसकी ससुराल धौज गांव में गए थे और उन्हें समझाने का प्रयास किया था। लेकिन इसके बावजूद भी उसकी ससुराल पक्ष वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। पीडिता का आरोप है कि एक जनवरी 2019 को उसकी ससुराल वाले उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए उटावड गांव में छोडकर चले गए। जिस पर उसके पिता गांव के मौजिज लोगों को लेकर उसकी ससुराल गए और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें बेइज्जत कर भगा दिया। पीडिता का आरोप है कि दिनांक 3 सितंबर 2019 को उसका पति मुजाहिद उसके पीहर यानि कि उटावड गांव आया और दुर्व्यवहार किया तथा तीन तलाक देकर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर उसके पति मुजाहिद , ससुर साहबुद्दीन , सास मैना , अब्दुल रहीम और मोहम्मद निवासी धौज के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments


Upcoming News