जिला पुलिस नूंह को मिली बडी कामयाबी, एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करके लाखों रुपये की गांजा पत्ती बरामद

Khoji NCR
2022-02-10 13:27:49

खोजी एनसीआर / साहून खांन पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला, भा0पु0से0 के नेतृत्व में जिला को नशा मुक्त करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत निरीक्षक चन्द्रभान प्रबंधक थाना पुन्हाना के नेतृत

्व में गठित टीम ने सैनी मोहल्ला, मालीबास वार्ड नं0 14 पुन्हाना एक घर के अन्दर रखे 6 पैकेटों में छुपाकर गांजा पत्ती बेचने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार करके 113 किलो 170 ग्राम गांजा पत्ती को बरामद करने में सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान सतपाल उर्फ पपली पुत्र नेमीचंद निवासी सैनी मोहल्ला, मालीबास वार्ड नं0 14 पुन्हाना के रुप में हुई । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पुन्हाना में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 09.02.2022 को सहायक उप-निरीक्षक अमित, प्रभारी चौकी शहर पुन्हाना, थाना पुन्हाना अपनी टीम के साथ गस्त पर जमालगढ़ मोड पुन्हाना रोड पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सतपाल उर्फ पपली पुत्र नेमीचंद निवासी सैनी मोहल्ला, मालीबास वार्ड नं0 14 पुन्हाना ने अपने मकान में दाहिनी तरफ बने तीसरे कमरे में नशीला पदार्थ बेचने के लिये रखा हुआ है । जिस सूचना पर टीम के द्वारा दबिश देकर मौका से एक नशा तस्कर को उसके उपरोक्त मकान में ऱखें हुये भूरे रंग की टेप लिपटें 6 पैकेटों सहित काबू किया । काबू करके नाम पता पूछने पर नशा तस्कर ने अपना नाम सतपाल उर्फ पपली उपरोक्त बतलाया । नियमानुसार 6 पैकेटों की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखा कुल 113 किलो 170 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुआ । पुलिस ने गांजा पत्ती के 6 पैकेटों को कब्जा पुलिस में लेकर थाना पुन्हाना में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ संबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया । उपरोक्त आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । रिमांड अवधि के दौरान नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुडें अन्य लोगों के बारें मे नाम पता मालूम करके उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी । पुलिस प्रवक्ता, नूंह ।

Comments


Upcoming News