तावडू, 10 फरवरी (दिनेश कुमार): शहर व क्षेत्र में कोरोना महामारी के कारण बीते काफी समय से सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूल बंद थे। जो गुरूवार से सरकार के आदेश पर खुल गए। कोरोना के चलते बच्चों का भविष्
खतरे में आने लगा, तो सरकार ने स्कूल बंद कर दिए थे। अब कोरोना का प्रकोप ज्यों ही घटा सरकार ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूलों को खोलने का निर्णय लेकर गुरूवार से स्कूल खोल दिए। क्योंकि शिक्षा के बिना बच्चों का जीवन अधूरा है। लंबे समय से कोरोना के कारण बच्चे घर में रह कर ऊब चुके थे। गुरूवार को स्कूलों में जाते समय बच्चों में उत्साह व निराशा साफ झलक रही थी। जहां पढने वाले बच्चे उत्साहित थे, वहीं खेल में रूचि रखने वाले बच्चों के चेहरों पर निराशा साफ झलक रही थी। लंबे समय से स्कूलों में शिक्षा ग्रहण न कर पाने के कारण बच्चों का पाठयक्रम भी समय पर पूरा नहीं हो पाया। जिस कारण अब अध्यापकों को पहले से अधिक मेहनत करनी पडेगी।
Comments