तावडू, 10 फरवरी (दिनेश कुमार): जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्लालय में गुरूवर को 1 दिन की क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सलाहकार नरे
्द्र भारद्वाज ने की व मंच संचालन खंड संयोजक संदीप शर्मा ने किया। इस 1 दिवसीय कार्यशाला में विभाग की तरफ से बुलाए गए खंड के सभी गांव के रेगुलर व पार्ट टाईम पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्म अपोइंटी, आउटसोर्सिंग पर ग्राम पंचायत में लगे हुए सभी पंप ऑपरेटर को इस 1 दिवसीय कार्यक्रम में बुलाया गया और उनको ग्राम पंचायत में सप्लाई के दौरान ड्यूटी देते हुए उनकी क्या क्या जिम्मेदारियां है उसके बारे में भी बताया गया। ग्राम पंचायत के द्वारा लगाए गए सभी पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन फिटर को अपनी-अपनी जिम्मेदारी के बारे में बताया। खंड संयोजक खुर्शीद अहमद ने जल संरक्षण पानी की गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 80फीसदी बीमारियां अशुद्ध पानी से होती है। इससे बचने के लिए हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति व ग्रामीणों को बीमारियों से बचाने के लिए हमें शुद्ध पेयजल को बनाए रखना है। गंदे पानी पीने से बहुत सी बीमारियां होती हैं। जिस से हमारा स्वास्थ्य खराब हो जाता हैं, इसलिए हमें अपने पीने के पानी की शुद्धता व स्वच्छता बनाए रखना, क्लोरिनेशन की मात्रा को चेक करना, जल की सुरक्षा का कार्य पंप चालक की जिम्मेदारी हैं। जिसको नैतिक जिम्मेदारी समझकर निभाना है। पंप चालकों को लीकेज के प्रति सचेत किया गया। कोई भी गांव में लीकेज होती है, तो तुरंत कनिष्ठ अभियंता को सूचित करें। गांव वालों को जल जीवन मिशन के प्रति जागरूक करें। खंड संयोजक खुर्शीद अहमद ने जल जीवन मिशन पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपनी ईमानदारी से कार्य करें और कार्य को नैतिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे बिलिंग ब्रांच के रिसिप्ट इंचार्ज सुनील जांघू ने मौके पर उपस्थित सभी कर्मचारियों को ऑनलाइन बिल कब और कैसे भरे बताया। खंड संयोजक संदीप शर्मा ने फील्ड टेस्टिंग किट के बारे में बताया कि बैक्टेरिया को कैसे चेक किया जाता हैं। इस अवसर पर आशा राम कालरपुरी, रोहित किरूरी, हुकम सिंह गुरनावट, विनोद कुमार रानियाकी, सुंदर सुंध, सुनिल, गोविंद यादव, जसवीर सिंह, तेजेंद्र रोहिला, अजय धारीवाल, जगदीश, समाज सेवी पूनम व निशा आदि मौजूद थे।
Comments