तावडू, 10 फरवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव खोरी कलां में स्थित माडर्न हिन्द सीनियर सैकंडरी स्कूल के छात्रओं ने हाल में हुई एमबीबीएस नीट की परीक्षा की पहली काउसलिंग के पहले राउंड में चयन होकर
पने विद्यालय, अपने गुरूजन, माता-पिता, गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। यह जानाकरी विद्यालय प्रबंधक सहजाद खान ने दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बच्चे पहले भी ऐसी परीक्षाओं में उत्तरीण होकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के अनुराग का चयन गजरा राजा सरकारी मेडिकल कालेज मध्य प्रदेश में हुआ है। वहीं तरीफ खान का चयन हिमाचल प्रदेश के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज में हुआ है। जिससे विद्यालय, गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने फिर एक बार क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होनें कहा कि स्कूल विद्यार्थियों का पहले राउंड चुना जाना अपने आप में एक उपलब्धी है। उन्होंने इसका श्रेय विद्यालय के अनुभवी स्टाफ को दिया है। उन्होंने कहा कि स्टाफ की मेहनत, लगन व अनुभव से ही यह संभव हुआ है।
Comments