पंचायती और वक्फ बोर्ड की करोडों की जमीन पर अवैध कब्जाधारियों ने किया हुआ कब्जा

Khoji NCR
2020-12-24 10:37:06

गांव के समीम ने सीएम विंडों पर की शिकायत हथीन/माथुर : हथीन उपमंडल के गांव मलाई में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत सीएम विंडो पर की गई। शिकायतकर्ता समीम ने सीएम विंडों के माध्यम से की

ई अपनी शिकायत में कहा है कि मलाई गांव में विभिन्न सार्वजनिक कार्यों के लिए चकबंदी के समय छोडी गई सार्वजनिक भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। ग्राम पंचायत के अलावा वक्फ बोर्ड की भूमि पर अवैध कब्जे किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भी अवैध कब्जों को हटाने की जिम्मेदारी से पीछे हट रही है। शिकायत के मुताबिक अवैध कब्जाधारियों ने सार्वजनिक रास्तों को तोडफोड कर उस पर पक्के निर्माण भी कर लिए हैं। आम रास्ते बंद होने से आम आदमी का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। गांव के कब्रिस्तान के निकट स्थित वक्फ बोर्ड की भूमि पर भी अवैध कब्जे हैं। शिकायत में कहा गया है कि जब भी कोई अवैध कब्जों की शिकायत करता है उस पर दबाव बनाया जाता। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि सार्वजनिक भूमि की पैमाइश कराकर अवैध कब्जे हटाए जाएं। गांव के सरपंच राजनैतिक कारणों से अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। इस बारे में हथीन के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी का कहना है कि उनके पास अभी सीएम विंडो से शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलते ही उचित कार्यवाही की जाएगी। अवैध कब्जों को हटाने के प्रयास किए जाएंगे।

Comments


Upcoming News