नई दिल्ली, वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और यह पूरा हफ्ता प्यार करने वालों को समर्पित होता है। प्रपोज़ डे भी इनमें से एक दिन है। प्रपोज़ डे हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता है। प्रपोज़ डे उन लोग
ों के लिए है जो अपने क्रश से अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं या अपने पार्टनर को इस दिन स्पेशल फील कराकर बंधन को और मज़बूत करना चाहते हैं। हॉज़ ख़ास विलेज अगर आप ऐसी शाम बिताना चाहते हैं, जो खूबसूरत होने के साथ बजट में भी हो, तो इसके लिए हॉज़ ख़ास विलेज घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। साथ ही यह काफी लोकप्रिय भी है। आप अपने साथी के साथ हौज़ ख़ास डियर पार्क में सैर कर सकते हैं और आसपास के किसी कैफे में स्वादिष्ट ब्रंच का आनंद भी ले सकते हैं। अगर आप एक प्रकृति प्रेमी हैं, तो यह जगह आपके लिए और भी बेहतरीन है क्योंकि कई बार आपको यहां हिरण, ख़रगोश, मोर और गिनी पिग्ज़ लॉन में घूमते दिख सकते हैं। लोधी गार्डन प्रकृति की गोद में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के इच्छुक जोड़ों के लिए एक और बजट-अनुकूल विकल्प खान मार्केट के पास लोधी गार्डन है। यहां आपको हरे लॉन, फव्वारे और एक शांत वातावरण मिलेगा। आप आसपास के रेस्त्रां में खाने का आनंद भी ले सकते हैं। आइस स्केटिंग अगर आप इस बार कुछ अलग करना चाहते हैं, तो क्यों न अपने पार्टनर के साथ आइस स्केटिंग के लिए जाएं? सुनने में यह भले ही मज़ाक लग रहा हो, लेकिन आप वास्तव में दिल्ली में भी आइस स्केटिंग का मज़ा ले सकते हैं। आप रोज़िएट के ISKATE के बारे में सर्च कर सकते हैं। यहां एक सेशन 45 मिनट का होता है, जिसकी कीमत 650 रुपए है। यहां प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी मौजूद होते हैं, जो आपकी रोमांटिक तस्वीर भी ले सकते हैं। ये दिन में 12 बजे खुलता है और रात के 10 बजे बंद होता है। सुंदर नर्सरी सुंदर नर्सरी दक्षिण में हुमायूं के मकबरे (ऊपर) की विश्व धरोहर स्थल और उत्तर में ऐतिहासिक पुराना किला (नीचे) से घिरा हुआ है और पश्चिम में ऐतिहासिक ग्रैंड ट्रंक रोड से जुड़ा हुआ है। यह पार्क भी एक रोमांटिक दिन गुज़ारने के लिए बेस्ट है। यहां सुबह के समय आप ऑर्गैनिक मार्केट का मज़ा ले सकते हैं। साथ ही यहां मौजूद फैब कैफे में खाना खा सकते हैं, जो एक छोटी सी झील के किनारे बनाया गया है। नेहरू प्लैनेटोरियम में सितारों के नीचे अगर आप इस बार कुछ अलग तरह से दिन बिताना चाहते हैं और सच में चांद और सितारों के नीचे अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं, तो नेहरू प्लानेटोरियम आपके लिए बेस्ट जगह है। यह तीन मूर्ति हाउस के हरे भरे परिवेश में स्थित है। इस सप्ताह में कपल्स के लिए एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेने के लिए कई अन्य दिन हैं। इनमें 9 फरवरी को मनाया जाने वाला चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और आखिर में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे शामिल है।
Comments