रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स ने क्लब के सदस्यों के लिए ट्रेनिंग सेमिनार का किया आयोजन।

Khoji NCR
2022-02-07 14:18:46

खोजी/नीलम कौर कालका। स्थानीय रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स ने एक ट्रेनिंग सेमिनार अपने सदस्यों के लिए आयोजित किया। जिसमें रोटरी के बारे में जानकारी दी गई और क्लब के सदस्यों से प्रश्न भी पूछे गए।

्लब की महिला प्रधान रोटेरियन शशि गुप्ता ने सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया और बताया कि ऐसे कार्यक्रम का करवाना सभी सदस्यों के लिए कितना ज्यादा आवश्यक है। इस ट्रेनिंग सेमिनार को करने का मुख्य उद्देश्य सभी सदस्यों को भारत में रोटरी के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम और रोटरी इंटरनेशनल के बारे में जानकारी देना था। इस अवसर पर एक क्विज और प्रश्नोत्तरी तैयार करके सभी सदस्यों को दी गई और उसके बाद उनसे उस प्रश्नोत्तरी के आधार पर प्रश्न पूछे गए। इसमें 16 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें प्रथम रोटेरियन दीप्ति दुआ, वर्ष 2022_23 के सचिव रोटेरियन भूषण मदान द्वितीय और रोटेरियन अरुणा कांडा तृतीय, कंसोलेशन में रोटेरियन शशि गुप्ता और डॉक्टर अरुणा गोयल रहे। इसका आयोजन क्लब ट्रेनर और प्रवक्ता हिमांशु खोसला ने किया। उनके वर्ष काल में यह दूसरा ट्रेनिंग सेमिनार था जो कि एक क्विज के साथ संपन्न हुआ। इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के परीक्षक रोटेरियन सुनील कौशल को बनाया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रोटेरियन नवीन गुप्ता, रोटेरियन मुनीष उप्पल, रोटेरियन अशोक अरोड़ा, रोटेरियन ललिता मेहरा, रोटेरियन सुनीता जैन, रोटेरियन जीवन ज्योति उपस्थित रहे। क्लब सचिव रोटेरियन दलजीत राय मेहरा ने सभी का धन्यवाद किया।

Comments


Upcoming News