मोबाइल हैक कर धोखाधड़ी से निकाले 76 हजार रुपये निकाले, केस दर्ज

Khoji NCR
2022-02-07 14:10:31

हथीन/माथुर : हथीन निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल को हैक कर अज्ञात धोखेबाज ने 76 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित के बयान पर हथीन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी टेक सिंह डाग

ने बताया कि हथीन निवासी सतीश ने मामला दर्ज कराया है कि 20 दिसम्बर 2021 को धोखाधड़ी कर उसके खाता से 76 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित का कहना है कि उसका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है। 20 दिसम्बर को उपभोक्ता केअर के नम्बर पर उसने फोन किया। अचानक मोबाइल हैक कर लिया गया। उसके खाते से एकाएक 76 हजार रुपये की धनराशि निकाल ली गई। हथीन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि खाते से किस रूप में रुपये निकाले गए हैं। किसके खाते में गए हैं। पता किया जा रहा है।

Comments


Upcoming News