चार बालिकाओं के सूर्यनमस्कार 5 हजार के पार नूंह: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर चल रहे सूर्यनमस्कार अभियान का सोमवार को समापन हो गया। अभियान के अंतिम दिन योग साधकों ने सूर्यनमस्कार करने में ज
कर पसीना बहाया। सोमवार को रथ सप्तमी के मौके पर योग साधकों द्वारा सूर्यनमस्कार की व्यक्तिगत संख्या को अधिकतम करने पर अधिक जोर दिया गया। जिसमें जिले के युवाओं के साथ-साथ बालिकाओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिले में सूर्यनमस्कार का व्यक्तिगत स्कोर देखते हुए लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं। रथ सप्तमी के दिन सोमवार को नंूह में दुर्गा वाहिनी की बालिकाओं ने सूर्यनमस्कार के नए कीर्तिमान स्थापित किए। दुर्गा वाहिनी की प्रांत सह संयोजिका नेहा सिंह ने बताया कि नूंह नगर में रहने वाली 8 वर्षीय बालिका प्रिया ने महज साढे तीन घंटे में 1150 सूर्यनमस्कार कर दिए। वहीं 12 वर्षीय बालिका रिशू ने 1310, 14 वर्षीय धरा शर्मा ने 1308 तथा 17 वर्षीय आरती ने 1310 सूर्यनमस्कार किए। छोटे बच्चों ने भी सूर्यनमस्कार लगाने में खुद को पीछे नहीं रखा है। महज 5 साल की राधिका व 6 साल ही जीविका ने भी 300 से अधिक स्कोर किया। जबकि अनुष्का, भूमिका, योगिता, दिव्या, हर्षिता तथा जिया ने भी 500 से अधिक सूर्यनमस्कार का व्यक्तिगत स्कोर किया। अभियान के जिला संयोजक जेएस सैनी ने बताया कि रथ सप्तमी के मौके पर सभी ने खुद को पूरी तरह से अभियान में समाहित कर लिया है। जिले में मालब गांव के युवा कैलाश ने 1067, साहिल ने 1014, रूपचंद ने 1008 तथा रणजीत ने 1045 सूर्यनमस्कार किए। वहीं बलराम, मोहित, खुशहाल तथा अजय ने भी अच्छा स्कोर खडा किया।
Comments