सोनू वर्मा,ख़ोजी एनसीआर नूहं। नुह जिले के पल्ला गांव में दो प्रजापति की लड़कियों की शादी कराई जिसमें बेड,गद्दे,अलमारी, कुर्सी, टेबल, 21 बर्तन, 10-10 जोड़ी कपड़े देकर विदा किया। ममता निवासी पल्ला ने
ताया कि आगे भी हम इस तरह से गरीब कन्याओं की शादी कराई जाएंगी। और बताया कि जिन लड़कियों के परिवार वाले गरीबी के कारण शादी करने में असमर्थ है। उनके लिए हमारे कमेटी की तरफ से शादी का पूरा सामान दिया जाएगा जल्द ही एक कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे मेवात में बहुत ऐसी लड़कियां हैं,जो परिवार वाले शादी करने में असमर्थ है। हमारी कोशिश यह रहेगी कि उन बेटियों की शादी का जो भी समान दिया जाता है। वह हमारी कमेटी उसको देगी और बताया कि जो भी लोग इस सम्मेलन में शामिल होना चाहता है या कन्यादान के रूप में कुछ देना चाहता है, तो वह हमारे कमेटी के सदस्य से संपर्क करें कन्यादान एक महादान है। हम सब को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर फजरी, किशना नूहं, हसन जलालपुर व अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments