उजीना गांव के गीता विद्या मंदिर में क्या गया सूर्य नमस्कार

Khoji NCR
2022-02-07 13:53:11

गीता विद्या मंदिर में किए गए 1200 सूर्य नमस्कार सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूंह। नूंह खंड के गांव उजीना स्थित गीता विद्या मंदिर के प्रांगण में सूर्य नमस्कार का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें आ

ज 1200 सूर्य नमस्कार किए गए। अवसर पर गीता विद्या मंदिर स्कूल के मेधावी छात्र वंशराज सोनी की माता बबीता सोनी ने दीप प्रज्वलित कर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गीता विद्या मंदिर के प्राचार्य अरविंद ने बताया कि आज भारत के 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में सूर्य नमस्कार किए गए उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार करने से निरोगी काया बनती है। उन्होंने बताया कि जो 7 फरवरी तक 75 करोड सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया था उसे हम पूरा करने के लिए तत्पर हैं। अब तक हमारे स्कूल में करीब 2700नमस्कार किए जा चुके हैं। वही मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे संजय मानव ने बताया कि हमारा देश आज आजादी का 75वा महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें हजारों लोगों ने बलिदान दिया इस आजादी के महोत्सव पर उन गुमनाम शहीदों को भी याद किया जा रहा है जिनका नाम आजादी की लड़ाई में शहीदों की सूची में नहीं है। इस अवसर पर गीता विद्या मंदिर के प्राचार्य अरविंद मनमोहन मंडल अध्यक्ष उजिना संजय मालव विजेंदर मालव, स्कूल की अध्यापिका पायल स्कूल के सभी छात्र छात्राएं व उनके अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Comments


Upcoming News