सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर सोहना पहाडिय़ों के बीचोबीच बने हरियाणा पर्यटन निगम के बारबट टूरिस्ट काम्पलेक्स पर क्रिसमस डे और नववर्ष-2021 की पूर्व संध्या यानि थर्टी फस्र्ट पर पहाडियों के बीच बने स
्थानीय टूरिज्म काम्पलेक्स पर आकर भोजन करने वाले तमाम पर्यटकों, सैलानियों, अतिथियों को भोजन पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इतना ही नही जिन भी पर्यटकों ने काम्पलेक्स पर कमरा किराए पर लिया, उन्हे भी कमरा किराए में बीस प्रतिशत छूट दी जाएगी और खुशी की बात ये है कि क्रिसमस डे और नववर्ष-2021 की पूर्व संध्या यानि थर्टी फस्र्ट पर सोहना काम्पलेक्स पर आने वाले पर्यटकों को भोजन व कमरा किराए पर लेने पर बीस प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। बृहस्पतिवार को उपरोक्त जानकारी देते हुए सोहना टूरिस्ट काम्पलेक्स के वरिष्ठ प्रबंधक अंबरीश अग्रवाल तथा मैनेजर अनिल बंसल ने बताया कि क्रिसमस डे और नववर्ष-2021 की पूर्व संध्या यानि थर्टी फस्र्ट पर साथ ही छोटे बच्चों को पर्यटन निगम की तरफ से उपहार भी दिए जाएंगे। इतना ही नही पर्यटकों से काम्पलेक्स परिसर में पौधोरोपण भी कराया जाएगा। सोहना टूरिस्ट काम्पलेक्स के वरिष्ठ प्रबंधक अंबरीश अग्रवाल तथा मैनेजर अनिल बंसल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा यह निर्णय क्रिसमस डे और नववर्ष-2021 की पूर्व संध्या यानि थर्टी फस्र्ट के उपलक्ष्य में लिया गया है। सोहना पर्यटन परिसरों को स्वागत बैनरों से सजाया गया है। सोहना टूरिस्ट काम्पलेक्स के वरिष्ठ प्रबंधक अंबरीश अग्रवाल तथा मैनेजर अनिल बंसल ने बताया कि हरियाणा टूरिज्म निगम ने सोहना स्थित पर्यटन स्थल समेत राज्य भर में पर्यटन निगम के चल रहे सभी पर्यटक केन्द्रों पर क्रिसमस डे और नववर्ष-2021 की पूर्व संध्या यानि थर्टी फस्र्ट के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर व 21 दिसंबर, 2020 वाले दिन आने वाले ग्राहकों को भोजन व ठहरने पर 20 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है। पर्यटकों को सुबह से नाश्ते से लेकर दोपहर के लंच व रात्रि भोजन पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी और जो पर्यटक रात्रि के समय व दिन के वक्त कमरे बुक कराएगा, उसे भी भोजन के साथ-साथ कमरा किराए पर लेने पर इस छूट का लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि पर्यटन निगम के एमडी आरएस वर्मा ने आदेश जारी किए है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस वाले दिन और नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर, 2020 को आने वाले ग्राहकों को भोजन व ठहरने पर 20 फीसदी छूट दी जाए। इस दिन टूरिस्टों की सुविधा के लिए पर्यटन केन्द्र पर भोजन की गुणवत्ता पर विशेष फोकस भी रहेगा। पर्यटन केन्द्र में आने वाले ग्राहकों का अच्छे से आतिथ्य सत्कार भी किया जाएगा।
Comments