सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। एस आर एफ फाउंडेशन पिछले 11 वर्षों से नूह खंड के 19 गावों के 42 स्कूलों में शिक्षा के विकास के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। एस आर एफ फाउंडेशन ने इन स्क
लों में बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ साथ इन स्कूलों में 70 डिजिटल कक्षाओं का निर्माण कराया है। जिससे बच्चे आसानी से सीख सखे। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्था बहुत से कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। बसंत पंचमी तथा छायावादी युग के कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जैसे पेंटिंग प्रतियोगिता , क्विज कंपटीशन इत्यादि। इस अवसर पर बच्चों को डिजिटल कक्षा के माध्यम से निराला जी की जीवनी भी दिखाई गई। बच्चों ने बसंत ऋतु तथा निराला के बारे में बहुत कुछ सीखा व जाना तथा इन कार्यक्रमों द्वारा बच्चों में नए उत्साह का सर्जन हुआ। इस अवसर एस आर एफ फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर कमलेश्वर मिश्रा, फील्ड ऑफिसर ओमप्रकाश सिंह और साइंस इंस्टैक्टर हुसैन अहमद मौजुद रहे।
Comments