नालों में रुके हुए पानी को निकालने के लिए नगर पालिका ने कसी कमर

Khoji NCR
2022-02-06 15:00:52

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- लोगों की दुकानों के आगे जलभराव की समस्या को लेकर नगर पालिका ने नालों की साफ-सफाई को लेकर कमर कस ली है। वही नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के सचिव ने शहर के लोगों की समस्य

ाओं को संज्ञान में लेते हुए। नपा कर्मियों को शहर के मुख्य बाजारों में भेजकर नालों की साफ-सफाई के निर्देश दे दिए हैं। वही नपा कर्मियों ने वाटर जेड़ पंप की सहायता से महावीर मार्ग,सोमनाथ मार्ग के बाजार के बड़े बड़े नालों की साफ सफाई शुरू कर दी है और दिन रात उसके गंदे पानी का निकास कर रही है। आपको बताते चलें शहर में नालों की समस्या को लेकर बाजार के दुकानदार काफी परेशान थे। जिसकी वजह से नालों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता था और लोगों को आवागमन के साथ-सथ ग्राहकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिस की समस्या को लेकर कई बार दुकानदारों ने नगर पालिका में जाकर शिकायत दी। लेकिन शहर के आमजन दुकानदारों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए नगरपालिका सचिव सुनील रंगा ने शहर के नालों की साफ-सफाई का जिम्मा लेते हुए वाटर जेड़पंप का इंतजाम किया और मुख्य बाजारों की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया। वही नगर पालिका सचिव सुनील रंगा का कहना है कि जल्द ही एक सप्ताह के अंदर अंदर नालों के गंदे पानी की समस्या से निजात दिला दिया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन में किसी भी तरह की दिक्कत परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Comments


Upcoming News