नगर पालिका सचिव की लापरवाही को लेकर उपायुक्त व जिला नगर आयुक्त को भी कराया अवगत। चित्र परिचय : एसडीएम द्वारा नगर पालिका को भेजे गए पत्र की फोटो प्रति। पुन्हाना, कृष्ण आर्य शहर की बदहाल पड़ी स
ाई व्यवस्था को लेकर एसडीएम मनीषा शर्मा पूरी तरह से गंभीर हो गई हैं। उनके द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरत रहे नगर पालिका को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के कडे निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही लापरवाही को लेकर उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह व जिला नगर आयुक्त को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। इसके साथ ही पुन्हाना नगर पालिका का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे सचिव को नगर पालिका कार्यालय में सप्ताह में दो दिन उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए हैं। एसडीएम मनीषा शर्मा ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल होने की काफी शिकायतें लगातार मिल रही थी। जिसको दुरूस्त कराने के लिए नगर पालिका सचिव सुनील कुमार को मौखिक रूप से कहा गया था, लेकिन इसके बाद भी सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कोई काम नहीं किया गया और ना ही इसके प्रति कोई गंभीरता दिखाई। जिससे ऐसा प्रतित होता है कि जानबुझकर इस कार्य के प्रति रूची नहीं ली जा रही है। जिसको लेकर नगर पालिका सचिव को पत्र भेजकर कार्यालय में सप्ताह में दो दिन रहने के साथ ही जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। अगर इसके बाद भी अगर सचिव द्वारा शहर में सफाई दुरूस्त नहीं कराई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को सिफारिश की जाएगी। ------------------------------ पूरा प्रयास है कि शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए। जिसको लेकर नगर पालिका को पत्र लिखकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। मनीषा शर्मा, एसडीएम पुन्हाना।
Comments