यातायात थाना प्रभारी को दिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश हथीन / माथुर : पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने यातायात नियमों की पालना के संबंध में आमजन से अपील की है कि पलवल पुलिस द्वार
पहले ही धुंध व कोहरे में सड़क हादसों के खतरे से बचने के जारी की गई एडवाइजरी का अनुसरण करें। एडवाइजरी में जारी एहतियाती उपायों व सुझावों को अपनाएं। उन्होंने पुनः कुछ महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा टिप्स पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वाहन चालक आगे चलने वाले वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें और फॉग लाइट और इंडिकेटरस लगातार ऑन रखें। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने चालकों से लो-बीम लाइट के साथ ड्राइव करने का भी अनुरोध किया है क्योंकि हाई-बीम कोहरे विजिबिलिटी को कम करती है। उन्होंने वाहन चालकों से लेन बदलने और ट्रफिक क्रास करने से बचने का अनुरोध करते हुए कहा कि वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई सफेद लाइन के अंदर ड्राइव करें। ड्राइवरों को मोबाइल फोन और लाउड म्यूजिक सिस्टम के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए। घना कोहरा होने पर, एक सुरक्षित स्थान पर रूकते हुए कोहरे के कम होने की प्रतीक्षा करना एक सुरक्षित सफर के लिए महत्वपूर्ण है। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल द्वारा कुछ अन्य सुरक्षित ड्राइविंग टिप्स भी सुझाए गए हैं जैसे गति सीमा के भीतर गाड़ी चलाना और वाहन के रखरखाव का ध्यान रखना जैसे हेडलैम्प, टेल लाइट, इंडिकेटरस, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी और वाहन हीटिंग सिस्टम सही ढंग से काम कर रहे हों, का रखें ध्यान।
Comments