आचार्य ज्ञानभूषण जी के मंगलप्रवेश पर जियो ओर जीने दो के जय घोषों से गुंजायमान हो गया नगीना

Khoji NCR
2022-02-06 14:53:27

पुनहाना, कृष्ण आर्य नगीना की पावन पवित्र भूमि पुण्य हो गई जब जैन मुनि आचार्य108 ज्ञानभूषण जी महाराज के चरण कमल नगीना की धारा पर पड़े।ये जानकारी समाजसेवी व पूर्व युवाध्यक्ष रजत जैन ने देते हुए ब

ाया की महाराज श्री ने फिरोजपुर झिरका से ससंघ विहार कर नगीना पहुँचे तो पूरा नगीना का वातावरण अहिंसामय हो गया।उनके साथ दीदी भारती ,ब्रह्मचारी भैया जी भी संध में साथ पधारे। नगीना की पावन पवित्र धरा अहिंसा परमो धर्म एवं जिओ ओर जीने दो के जय घोषों से गुंजायमान हो गई।नर व नारियों ने मंगल भजन गाकर वातावरण को अहिंसामय व भक्तिरस सागर से ओतप्रोत कर दिया। नगीना नगरी में महाराज श्री के मंगल प्रवेश पर भव्य स्वागत किया गया। जैन समाज के अलावा सर्व समाज के व्यक्तियों ने भी महाराज श्री का स्वागत किया व उनके दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज श्री ने भी उनको समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद दिया। अवसर पर नितिन दुबे आरएसएस ,सुनील जैन फिरोजपुर झिरका,सुधीर जैन,महावीर जैन,अनिल मेडिकल वाले, मानसिंह सैनी, राधिका जैन,ऋषभ जैन,मुकुल जैन,शुभ जैन,शैलू जैन,शीतल जैन,अनिल जैन,सुमन जैन,प्रदीप जैन,सुधीर जैन, भीमन प्रजापत,आदि सहित सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News