बिल का विरोध करने वालों का लाडो पंचायत करेगी बहिष्कार हथीन / माथुर : आज भारत का लडकियों के हक़ों की आवाज़ का सबसे बड़ा प्लेटफ़ार्म लाडो पंचायत का आयोजन हथीन उपमंडल के मंढ़नाका गॉंव में किया ग
ा। पलवल ज़िले में पहली बार इस प्रकार से सिर्फ़ लडकियों की पंचायत का आयोजन हो रहा है जिसमें पंचायत की प्रधान से लेकर वक्ता सभी लडकियॉं ही रही । सुनील जागलान द्वारा तैयार किए गए लाडो पंचायत का प्लेटफ़ार्म लडकियों की आज़ादी का प्रतीक बन रहा है । लाडो पंचायत की अध्यक्ष कुमारी सोनम को चुना गया तथा उनके सचिव की भूमिका सुनील जागलान द्वारा निभाई गई । लाडो पंचायत में चिंकी ने कहा कि कब तक यह जुलम होता रहेगा कि लडकीयों की राय के बग़ैर उनकी शादी 18 या इससे भी कम आयु में होता रहेगा । अब बदलना चाहिए लडकियों की शादी की न्यूनतम आयु 21 होनी चाहिए व सरकार को जल्द इस संसद से बिल लाना चाहिए । निधी ने कहा कि सरकार बिल जल्द लाए लेकिन हमारे गॉंव मंढ़नाका के स्कूल को बहारवीं तक ज़रूर कर दे ताकि लडकियों के बाल विवाह गॉंव में रूक सके । सरोज बाला ने कहा कि मेरी शादी 13 वर्ष में हुई और मेरी इच्छाएँ पूरी नहीं हो सकी मैं पढ़ना चाहती थी अब सरकार को लडकियों का साथ देकर उनका शिक्षकों हर भी शादी की उम्र 21 के साथ देना चाहिए । रीतु( काल्पनिक नाम ) ने कहा मेरी अभी 17 साल में हो गई , हमारे यहॉं स्कूल बाहरवीं तक का भी नहीं है मैं पढ़ पाती सरकार 21 का बिल जल्द पास करें और सख़्ती से लागू करें ताकि मेरे जैसी लडकियों की ज़िंदगी बर्बाद न हो । लाडो पंचायत में काफ़ी लडकियों ने अपना दर्द ब्यान किया और महिलाओं ने कहा जो ज़िंदगी में दर्द उन्होंने सहा है वो उनकी बेटियों को सहना पड़े । 18 वर्ष में लड़की का शरीर शादी के लिए नहीं होता तैयार न ही मानसिक स्तर पर । अब बदलने का समय है और लडकीयों की लम्बे समय की मॉंग पूरी करनी चाहिए । लाडो पंचायत में निर्णय लिया गया कि अब गॉव में बाल विवाह नहीं होने देगी और सरकार जल्द संसद में महिला पास कर इसे क़ानून बनाए और हर दूसरे गॉंव में बाहरवीं तक स्कूल होना चाहिए और हर 10 गाँवों में लडकीयों का कॉलेज के अलावा हर ज़िले में विश्वविद्यालय होना चाहिए । लाडो पंचायत के संयोजक सुनील जागलान ने कहा कि सेल्फ़ी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन के द्वारा लाडो पंचायत की एक रिपोर्ट हमने लडकीयों की शादी की उम्र के लिए संसदीय कमेटी के चेयरमैन विनय सहस्त्रबुद्धे को दे दी है । इस पंचायत की रिपोर्ट भी सरकार को भेजी जाऐगी तथा ये पंचायते पसवल में अभियान के रूप में जारी रहेगी । लाडो पंचायत के संयाोजक सुनील जागलान ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से लाडो पंचायत के माध्यम से 9 लाडो पंचायत हरियाणा के अलग अलग हिस्सों के अलावा राजस्थान व उतर प्रदेश में आयोजित हो चुकी है और इससे बुलंद हुई आवाज़ का असर केंद्र सरकार तक दिख रहा है कि लडकीयों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने पर कैबिनेट की मोहर लग चुकी है । लाडो पंचायत का असर अन्तर्राष्ट्रीय मिडिया में दिख रहा है जिससे इंग्लैंड , अमेरिका , टर्की , दुबई , इटली तक की मिडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है । लाडो पंचायत पर अन्तर्राष्ट्रीय डॉक्यूमेंटरी बन चुकी है जिसे हर जगह सराहना मिल रही है । लाडो पंचायत के संयोजक सुनील जागलान ने बेटी बचाओ , सेल्फ़ी विद डॉटर , बेटियों के नाम नेमप्लेट , पिरियड चार्ट , गाली बंद घर जैसे पहले अभियान शुरू किए जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति तक उनकी तारीफ़ कर चुके हैं । लाडो पंचायत में सहयोगी के रूप तुलाराम सामाजिक सेवी जैनपुर गॉंव , जयपाल अध्यापक समेत काफ़ी सदस्यों ने सहयोग किया ।
Comments