हथीन/माथुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गहलब में चल रहे एनएसएस शिविर के तीसरे दिन बच्चों को सुबह सबसे पहले योग कराया गया। जिसमें योगिग-जोगिंग, सूर्य नमस्कार, दंड बैठक, आसन व प्राणायाम कर
ए गए। इस मौके पर भारत स्वाभिमान हथीन के तहसील प्रभारी मास्टर बिजेंद्र सिंह ने बच्चों को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सबसे पहले हमें स्वयं को मजबूत करना है। शारीरिक रूप से, बौद्धिक रूप से जब हम मजबूत होंगे तभी हम राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं, समाज का उत्थान कर सकते हैं। इसलिए हम रोजाना नियमित रूप से योग करते रहें और 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का जो लक्ष्य था वह पूरा हो चुका। लेकिन अब स्वामी रामदेव ने डेढ़ सौ करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य दिया है। जिसके तहत बच्चे रोजाना सूर्य नमस्कार करके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को पूरा करेंगे। इस अवसर पर एनएसएस शिविर के इंचार्ज हितेश पीजीटी, कंप्यूटर साइंस व फिजिक्स लेक्चरर्स गजराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Comments