बसंत पंचमी के अवसर पर दयानंद स्कूल में हवन यज्ञ व सूर्य नमस्कार का हुआ आयोजन

Khoji NCR
2022-02-05 14:30:53

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के अवसर पर श्री दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में बसंत पंचमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार एवं हवन यज्ञ का आयोजन कि

या गया ।जिसमें सत्य प्रकाश शास्त्री एवं साधना कुमारी ने हवन का संचालन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य विनय तिवारी ने बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा भारत देश ऋतुओं की दृष्टि से धनी देश है। जिसमें वसंत ऋतु का विशेष महत्व है। इस ऋतु के आरंभ होने पर शीत ऋतु का प्रकोप कम होता जाता है। इस दिन पीले रंग का भी विशेष महत्व होता है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की भी उपासना की जाती है। मां सरस्वती की वीणा के स्वर से ही ध्वनियों की उत्पत्ति हुई है। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह पर्व प्रकृति से भी संबंधित है। माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है। वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस को याद करते हुए प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को अनुशासन केे महत्व को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में धन सिंह, अशोक कुमार, रत्नेश पोरवाल, राकेश शर्मा, शरद कुमार, हेत सिंह बघेल, रमेश चंद प्रजापत, जवाहर सिरोही, ईश्वर नागर, सुमन गुर्जर, सोना जैन, आरती बंसल आदि मौजूद रहे ।

Comments


Upcoming News