:सामूहिक विवाह सम्मेलन में छह जोड़ों ने लिए एक दूसरे के साथ सात फैरे

Khoji NCR
2022-02-05 14:29:09

:बसंत पंचमी के अवसर पर श्री शक्ति प्रजापति समाज द्वारा कराया गया सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन। चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। : क्षेत्र की सामाजिक समिति श्री शक्ति प्रजापति समाज की ओर से शनिव

ार को बसंत पंचमी के मौके पर यहां की सीताराम जी बगीची परिसर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अलग-अलग स्थानों से आए कुल छह जोडों को विवाह के बंधन में बांधा गया। इस मौके पर श्री शक्ति प्रजापति समाज के क्षेत्रीय प्रधान थावरिया राम सहित अन्य गणमान्य लोगों ने परिणय सूत्र में बंधे वर-वधू के जोडों को आशीर्वाद देकर उनके सुखी व सफल जीवन की कामना की। बता दें कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बसंत पंचमी के अवसर पर क्षेत्र के प्रजापति समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां की सीताराम बगीची में आयोजित कराए गए सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन पर क्षेत्रीय प्रधान थावरिया राम ने कहा कि दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए सामूहिक विवाह जैसे सम्मेलनोंका आयोजन बेहद जरुरी है। सामूहिक विवाह के आयोजनों से रिश्तों में मजबूती होने के साथ-साथ समाज को एक नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि गरीब कन्याओं की शादी करवाना सबसे नेक कार्य है। यहां श्री शक्ति समाज की ओर से छह जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने विवाह सम्मेलन में भाग लेकर वर वधू को आशीर्वाद स्वरुप कन्यादान देकर धर्मलाभ उठाया। इस मौके पर मंडल प्रधान किशन लाल, मंडल कोषाध्यक्ष रोहताश, क्षेत्रीय सचिव ओमचंद साकरस, क्षेत्रीय संगठन सचिव प्रेमचंद मदापुर, क्षेत्रीय उपप्रधान धर्मबीर पल्ला, प्रभारी रामकिशन ठेकेदार, मंडल प्रचार सचिव रामलाल माहौली, उपप्रधान भूरचंद प्रजापति, क्षेत्रीय महासचिव प्रीतमसिंह बडौजी, क्षेत्रीय उपप्रधान मास्टर हरलाल आली, प्रभारी हीरालाल प्रजापति चंदेनी, मंडल उपाध्यक्ष जगदीश चंद, कमल प्रजापति सीकरी, संतरात पार्षद, गिर्राज प्रसाद, उत्तम चंद, दुलीचंद, जवाहर मदापुर, प्रेमचंद नगीना, सतपाल, छोटेलाल पहाड़ी, मनफूल नौगांव, रामलाल, हीरालाल सहित समाज के काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News