कोविड-19 संक्रमण बचाव में टीकाकरण जरूरी : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2022-02-05 14:15:34

15 से 18 वर्ष के युवा भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना करें सुनिश्चित - ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नूंह,05 फरवरी : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने

हा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। जिला की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। जिला में 15 से 18 वर्ष के किशोरो के लिए भी कोरोना रोधी टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किशोरों को केवल को-वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविशिल्ड व कोवैक्सीन की डोज़ लगाई जा रही है। डीसी ने बताया कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की भी शत- प्रतिशत पालना करनी चाहिए। कोरोना रोधी वैक्सीन सुरक्षित एवं कोराना संक्रमण के बचाव के लिए प्रभावी है। कोविशील्ड की पहली डोज व दूसरी डोज के बीच 12 से 16 सप्ताह का अंतर रखा गया है जबकि कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज का अंतर पहले की तरह ही 4 हफ्ते का है। उन्होंने कहा कि जिला की जनता स्वैच्छा से टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित मापदंडों के तहत प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना हमारा दायित्व एवं कर्त्तव्य है और इसें हम पूर्ण रूप से लगवाने का काम कर रहे हैं। वैक्सीन के लगने के बाद शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिन लोगों को यह वैक्सीन लग रही है, वे वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकोल नियमों की पालना जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिग व सैनीटाईजेशन नियमित रूप से करते रहे। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा.बंसत दूबे ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जा रही है जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 को वैक्सीन दोनों लगाई जा रही है। टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। एक मोबाइल फोन से 4 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, इसलिए लोग टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें और बेझिझक कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाए।

Comments


Upcoming News