नूंह 05 फरवरी : बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आज श्री राम मन्दिर, नूंह में निःशुल्क लगाया गया आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत डा. मौ. कमर, जिला आयुर्वेदिक अधिकार
ी के मार्गदर्शन में श्रीराम मन्दिर, नूंह में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयुष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नरेन्द्र पटेल,भाजपा जिला अध्यक्ष,व जाहिद हुसैन, वीरपाल कालियाका सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी समिति द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डा. यशबीर गहलावत, नोडल अधिकारी, आयुष विभाग ने बताया कि कोरोना महामारी में आयुर्वेद का विशेष महत्व है क्योंकि प्रकृति के नियम के अनुसार चलते हुए आदमी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढने के कारण आदमी बिमार नही पड़ता है। उन्होंने बताया कि योग का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है क्योकि योग करने से हमारे शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती है और प्रत्येक व्यक्ति को योग को नियमित रुप से अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस आयुष स्वास्थ्य शिविर में कुल 573 मरीजों की जाचं की गई जिसमें आयुर्वेदिक पद्वति द्वारा 232 , होम्योपैथिक पद्वति द्वारा 167, युनानी पद्वति द्वारा 111, वृद्व ओ.पी.डी. 42 व पंचकर्म पद्वति द्वारा 21 मरीजों का उचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 34 मरीजों की मधुमेह जांच की गई और 70 व्यक्तियों का निःशुल्क औषधिय पौधे वितरित किए गए। इस स्वास्थ्य शिविर में आयुष विभाग के सभी चिकित्सक व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
Comments