सर्व समाज कन्या विवाह समिति ने 9 कन्याओं को कराया सामूहिक विवाह।

Khoji NCR
2022-02-05 14:12:29

पुन्हाना, कृष्ण आर्य शनिवार को बसंत पंचमी पर पिनगवां के बाग वाले मंदिर पर सर्व समाज कन्या विवाह समिति द्वारा पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन कराया गया, जिसमें 9 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न क

ाया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र आदित्य धनखड़ व सोहना के विधायक संजय सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और नवविवाहित जोडों को आर्शिवाद देकर सामूहिक विवाह को समाज के विकास के लिए एक बेहतर कदम बताया। कार्यक्रम में रीति रिवाज के अनुसार बैंड बाजों के साथ शहर के मुख्य मार्गो से घुड़चढ़ी की रस्म अदा की गई तो वर-वधु के साथ आने वाले मेहमानों के लिए जलपान भोजन की उचित व्यवस्था तक की गई। नवविवाहित जोड़ों को शहर के गणमान्य लोगों ने आर्शिवाद दिया और उन्हें उपहार भेंट किए। समिति के संरक्षक यादराम गर्ग व प्रधान शेखर सिंगला ने बताया कि समिति की ओर से यह पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन है जिसमें सभी समाज की 9 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया है। जिसमें 8 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज से तो एक जोड़े का निकाह कराया गया। समिति की ओर से सभी 9 कन्याओं को उपहार सहित घरेलू सामान व आभूषण व कपड़े आदि दिए गए। समिति के प्रधान शेखर सिंगला ने बताया कि गरीब कन्याओं की शादी कराना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। शादी के बोझ से कई परिवार जीवन भर कर्ज के तले दब जाते है जिनका विकास नहीं हो पाता। ऐसे परिवार के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन एक बेहतर विकल्प है। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई पर लगाम लगेगी। इस मौके पर उपप्रधान कौशल सिंगला, सतीश अग्रवाल, प्रबंधक मनोज कुमार,सलाहकार फूलचंद सिंगला सहित लक्ष्मण गौतम, विजय पटेल सहित समिति के काफी पदाधिकारी मौजूद रहे। ये जोड़े परिणय सूत्र में :- नसीमा संग शाहिल, मीनाक्षी संग जगदीश, गायत्री संग महेश, अंजली संग रामकुमार, हिमांशी संग आकाश, पूजा संग इन्द्रजीत, अनिता संग गोविंद, सुनीता संग विनोद कुमार, बुलबुल संग योगेश

Comments


Upcoming News