नई दिल्ली, कॉस्मेटिक इंडस्ट्री भौहें मोटी दिखें इसके लिए हमेशा से पेंसिल से लेकर जेल और पता नहीं क्या-क्या आइटम बेचने में लगी हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि मेकअप के अलावा भी ऐसी ट्रिक है, जिस
की मदद से आप मोटी भौहें पा सकती हैं! अगर आप अपनी भौहों को मोटा करना चाहती हैं, तो आप कई तरह के घरेलू उपायों की मदद ले सकती हैं। फिर चाहे आप हेयर-लॉस से गुज़र रही हों या फिर प्राकृतिक रूप से आपकी भौहें पतली रही हैं। नारियल के तेल की तरह टी-ट्री ऑयल भी बालों की ग्रोथ और थिकनेस के लिए अच्छा माना जाता है। इसे अपनी भौहों पर रोज़ाना लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। केस्टर ऑयल केस्टर ऑयल में ऐसे गुण होते हैं, जो बालों की ग्रोथ में फायदेमंद साबित होते हैं। इस तेल को भौहों पर लगाएं और 2-3 मिनट के लिए मसाज करें। आधे घंटे बाद धो लें। एलोवेरा एलोवेरा त्वचा के उपचार के लिए जाना जाता है, लेकिन यह बालों के विकास में भी मदद कर सकता है। एलोवेरा की पत्ती में से जेल निकालें और उसे अपनी भौहों पर लगां लें। अगर आप घनी और मोटी आइब्रोज़ चाहती हैं तो इसे त्वचा को सोख लेने दें। इसे हफ्तें में कई बार लगाएं। प्याज़ का रस प्याज़ के रस में सल्फर पाया जाता है, जो बालों को तेज़ी से बढ़ाता है और घना करने में मदद करता है। इसके लिए एक प्याज़ का रस निकाल लें और फिर उसे भौहों पर लगा लें। इसे कुछ देर लगा रहने दें, जब रस सूख जाए, तो इसे पानी से धो लें। दूध दूध में प्रोटीन की मात्रा काफी अच्छी होती है, जो आपके बालों की जड़ों को भोजन देने का काम करता है। इसका मतलब आप दूध का इस्तेमाल भौहों के बालों को मोटा करने के लिए कर सकती हैं। एक कटोरी में एक चम्मच दूध लें और फिर उसे रुई की मदद से भौहों पर लगाएं। भौहों पर दूध को अच्छी तरह लगाएं ताकि हर बाल तक ये पोषण पहुंचे। आपको कुछ ही हफ्तों में इसका नतीजा दिख जाएगा।
Comments