400 साल प्राचीन सीताराम मंदिर के जीर्णोद्धार उपलक्ष्य पर धार्मिक कार्यक्रम शुरू चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- 400 साल प्राचीन गढ़ अंदर सीता राम मंदिर के जीर्णोद्धार के उपलक्षय व स्थापना एवं प्र
ण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बृहस्पतिवार प्रातः 9:00 बजे 501 महिलाओं द्वारा सीताराम बगीची से एक मंगल कलश यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे के सुरमधुर भजनों की धुन पर महिलाओं के पैर थिरकने के मजबूर कर दिया। सुबह भारी ठंड व धुंध में महिलाओं का हौसला देखने लायक मिला। यह मंगल कलश यात्रा सीताराम बगीची से होकर मुख्य बाजारों से होती हुई अपने गंतव्य स्थान नए बन रहे गढ़ अंदर सीताराम मंदिर तक पहुंची। वही धर्म प्रेमियों द्वारा बाजार को फूल मालाओं व तोरण द्वारों द्वारा सजाया गया और भक्त जनों द्वारा मंगल कलश ला रही महिलाओं के लिए फल, बिस्कुट, चाय, कॉफी व केसरिया दूध का इंतजाम किया गया। वही सीता राम मंदिर के 75 वर्षीय सदस्य पंडित मिट्ठनलाल ने बताया कि मैंने अपने जीवन में इतनी महिलाओं को मंगल कलश ले जाते हुए नहीं देखा। वही सीतारम मंदिर के प्रधान डॉ वेद प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि मंगल कलश यात्रा समाप्ति के तत्पश्चात बृहस्पतिवार 3 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समय दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। सनातन धर्म सभा समिति द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सभी धर्म प्रेमी अपने सदस्य व इष्ट मित्र इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस मौके पर छगन शर्मा,अमित सिंघल,सुभाष सर्राफ गोयल,सुभाष गोयल, ज्ञान चंद गोयल,टीकम चंद सैनी,गिर्राज प्रसाद गोयल, महेंद्र कौशिक, सुरेश चंद गोयल हलवाई, सतीश गर्ग, बृज किशोर गोयल सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और भक्तजन मौजूद रहे।
Comments