साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता एवं बचाव हेतु जिला नूंह पुलिस ने पुनः जारी की एडवाइजरी :

Khoji NCR
2022-02-03 13:41:36

खोजी एनसीआर / साहून खांन तकनीक के जमाने में ज्यादा सावधान रहकर व जागरुकता अपनाकर साइबर ठगी होने से बचे :– वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह । पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने आमजन को अपने

्मार्ट उपकरण पर साइबर अपराध से बचने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये है । जिसके तहत आम नागरिक अपने स्मार्ट उपकरण जैसे स्मार्ट फोन, कम्पयूटर आदि की डिफॉल्ट फैक्ट्ररी सैटिंग बदलकर व एक मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करके खुद को साइबर अपराध का शिकार होने से बचा सकते है । पुलिस अधीक्षक नूंह ने बतलाया की आज के इंटरनेट युग की दुनिया में हर व्यक्ति कम्पयूटर व मोबाईल फोन से जुड़ा हुआ है । उसकी नौकरी व पढाई भी मोबाईल व कम्पयूटर तकनीकी संसाधनों से जुड़ गई है और आज की इस इंटरनेट दुनिया में कुछ लोग ऑनलाइन साइबर क्राइम को अंजाम देते है । जिससे हमें सावधान व सुरक्षित रहने की जरुरत है तथा लोगों को अपने मोबाईल व कम्पयूटर सॉफ्टवेयर को समय-2 पर अपडेट करते रहना चाहिये जिससे उस फोन व कम्पयूटर सॉफ्टवेयर की क्षमता बढ जाती है । इसके अतिरिक्त साइबर अपराध के संबध में निम्नलिखित निर्देशित दिशा-निर्देशों को अपनाकर साइबर ठगी से बचा जा सकता है - I. OLX या अन्य Online Shopping App पर सामान खरीदते व बेचते समय Request Money Link का इस्तेमाल न करे । II. Online Shopping App पर खरीदारी करते समय प्राप्त होने वाले कोरियर स्लिप व बिल्टी वगैरा की जांच सम्बन्धित कोरियर कम्पनी से अवश्य करे । III. ATM मशीन से पैसे निकालते समय या जमा करते समय किसी अनजान व्यक्ति से सहायता ना ले तथा अपने कार्ड के पीछे सफेद पट्टी पर अपना नाम लिखकर रखे ताकि कार्ड बदले जाने पर तुरन्त पहचान कर सके । IV. बिना गार्ड वाले ATM मशीन को इस्तेमाल करने से बचे ATM पिन को हाथ से छुपाकर डाले । V. ATM PIN को समय-2 पर बदलते रहना चाहिये । VI. Facebook/Messenger/WhatsApp आदि सोशल अकाउण्ट का पासवर्ड समय-2 पर बदलते रहे । VII. Facebook/Messenger/WhatsApp,E-Wallet(PayTm, Phone Pe, Google Pay) आदि ऐप को निर्धारित समयानुसार अपडेट करना आवश्यक है जिससे ठगी से बचा जा सकता है । VIII. Facebook/Messenger/WhatsApp आदि सोशल अकाउण्ट के माध्यम से पैसो की मांग पर भरोसा ना करे, फोन करके या मिलकर कन्फर्म अवश्य करे । IX. गूगल पर सर्च किये गये कस्टमर केयर के नंबर का इस्तेमाल ना करे, धोखा हो सकता है । X. आम तौर पर कई लोग अपने पासवर्डनाम, मोबाईल नंबर से ,0 0 0 से व 1 2 3 4 आदि से बना लेते है । ऐसा पासवर्ड ना बनाये । अपना पासवर्ड मजबूत बनाये जिसमें छोटे बड़े अक्षरों, गिनती, स्पेशल कैरेक्टर जैसे * , @ आदि का प्रयोग करे । XI. इस संबध में जिला पुलिस नूंह की फेसबुक और TWITTER अकाउण्ट पर भी साइबर क्राइम से बचने के लिये सुझाव डाले गये है । जो ज्यादा से ज्यादा लोग पुलिस के फेसबुक और TWITTER अकाउण्ट को फोलो करें ।

Comments


Upcoming News