हथीन / माथुर : बुधवार की रात से इलाके में रूक रूककर हो रही हल्की बूंदाबांदी से गुरुवार को ठंड और बढ गई। जिसके चलते सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया। शहर के मैन बाजार में ग्राहकों की आवाजाह
ी नाममात्र की रही। क्योंकि मौसम खराब होने के कारण अधिकांश लोग अपने घरों में ही रहे। हथीन के बाजार में आसपास के गांवों के लोग खरीददारी करने आते हैं , मौसम परिवर्तन के चलते बाहरी ग्राहकों की नाममात्र ही आवाजाही रहने से बाजार में अधिकांश दुकानदार ठंड के मौसम हाथ पर हाथ थरे बैठे रहे। वहीं अनेक दुकानदार जगह जगह अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते हुए यानि कि तापते हुए नजर आए।
Comments