मिनटों में अस्पताल पंहुचाकर किशोरी की बचाई जान। पुन्हाना, कृष्ण आर्य अधिक मात्रा में दवा लेने के बाद एक बेसुध किशोरी के लिए ईआरवी गाड़ी का स्टाफ देवदूत बनकर आया। किशोरी को ना केवल समय पर अस्
ताल में भर्ती कराया बल्कि कुछ देर तक उसके पास ही रुका रहा। पुलिस के इस सराहनीय कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है। दरासल पुन्हाना उपमंडल के बिछोर गांव के पास बने एक ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करने वाले राणा की 14 वर्षीय पुत्री अर्चना अचानक बेहोश हो गई। अर्चना कुछ दिनों से बीमार थी। अधिक मात्रा में दवा लेने के कारण अर्चना की एकदम से बेहोश हो गई। किशोरी के परिजनों ने बिना कुछ सोचे 112 नंबर डायल कर पुलिस से सहायता मांगी। जिससे कुछ मिनटों बाद पुलिस की ईआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची और किशोरी को पुन्हाना के सीएचसी में दाखिल कराया। समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण किशोरी की जान बच गई। परिजनों ने पुलिस कर्मचारियों को देवदूत की उपाधि दी तो वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस कर्मचारियों द्वारा समय पर पहुंचकर युवती की जान बचाने में पुलिस की मदद को काफी सराहा।
Comments