डिजिटल हब में ज़िले नूंह के शिक्षा अधिकारियों का दौरा

Khoji NCR
2022-02-03 13:18:39

सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। एसआरएफ फाउंडेशन विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्था ने डिजिटल इन्नोवेशन हब का र

ाजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन के प्रांगण में स्थापित किया है जिसमें डिजिटलइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज शिक्षा जगत की कई प्रबुद्ध हस्तियां ब्रह्म प्रकाश डीईओ झज्जर, दलजीत पूनिया डी ई ई ओ झज्जर, सुदर्शन नोडल ऑफिसर, डी पी सी नरेन्द्र यादव, विज्ञान विशेषज्ञ कुसुम मलिक नूह, बी ई ओ तावडू रमेश मलिक, बी ई ओ नगीना हयात खान, बी ई ओ रिप्रेजेंटेटिव एफ पी झिरका आरिफ, शिशुपाल यादव टेक्निकल ऑफिसर डीईओ ऑफिस नूंह ने डिजिटल इन्नोवेशन हब का दौरा किया। उन्होंने हब में अध्यापक ट्रेनिंग सेंटर, वीडियो रिकॉर्डिंग रूम, इन्नोस्टेम लैब के साथ डिजिटल अकादमी के बारे में विस्तार से जाना एवं एस आर एफ फाउंडेशन द्वारा बनाये गए इस केंद्र की प्रशंशा की। विज्ञान विशेषज्ञ कुसुम मलिक ने अपने विज्ञान विषय के बच्चों को हब में आकर ट्रेनिंग लेने के बारे में इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह एस आर एफ फाउंडेशन का एक बहुत ही नया एवं सराहनीय प्रयास है। हमारे बच्चे भी इसका लाभ ले सकेंगे। डिजिटल इन्नोवेशन हब के प्रोग्राम ऑफिसर मोहित कौशिक एवं ट्रेनर संदीप सिंह ने बताया कि डिजिटल इन्नोवेशन हब का उद्देश्य अध्यापक प्रशिक्षण के साथ-साथ, लड़कियों को कंप्यूटर सिखाना, विद्यालय के बच्चों को लैब में प्रोजेक्ट व मॉडल बनाना, मेवात के युवाओं को कंप्यूटर सिखाना व जावा प्रोग्रामिंग भाषा को सिखाना है। इस मौक़े पर फरियाद मोहम्मद प्रिंसिपल, लालाराम जी प्रधानाध्यापक के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही।

Comments


Upcoming News